लघु उधौग कैसे शरु करे।

 

धीरे-धीरे अब जमाना बदल चुका है और हमारा देश कई क्षेत्रों में अब आगे बढ़ चुका है। अब ज्यादातर लोग आगे आकर स्वयं का कुछ ना कुछ व्यापार करके अपने कदमों में खड़े होना चाहते हैं और अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

अलग-अलग लोगों के अलग-अलग व्यापार शुरू करने के कारण होते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनके पास व्यापार से जुड़ा अत्यधिक ज्ञान भी होता है और काम करने की इच्छा शक्ति भी परंतु कुछ कारणों से वह अपना व्यापार शुरु नहीं कर पा रहे होते हैं।जिसमे सबसे बडा कारण है पैसे।

 

Related Book- Laghu V Kutir Udyog (Small Scale Industries) 5th Revised Edition (Hindi Language) लघु कुटीर उद्योग (स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज़)

 

आशा करते हैं इस पोस्ट से उन लोगों को बहुत मदद मिलेगी जो नौकरी का रास्ता छोड़ कर खुद का कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं। यह लेख खासकर उन लोगों के लिए है जो अपना खुद का एक छोटा व्यापार शुरू करने का मन पूरी तरीके से बना चुके हैं। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि व्यापार में लाभ और हानिआपके व्यापार में आपका ध्यान और मजबूत योजनाएं तय करती हैं।

आपको करोड़ों रुपए के व्यापार से शुरू करने की कोई जरूरत नहीं है आप पहले एक लघु उद्योग से शुरू करें और उसे अपने दिमाग और ध्यान से सफल बनाएं। किसी भी व्यापार को भी सफल बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों का ध्यान देना बहुत आवश्यक होता है।जो यहा पे बताइ गइ है।

अगर आप अपने नए व्यापार को सफल बनाना चाहते हैं तो यह चीजें आपको बहुत मदद करने वाली हैं।

 

Start a Business in Asia, Click Here

Start a Business in India, Click Here

 

१)व्यापार या उद्योग का चयन

कहने से तात्पर्य यह है कि आप को इस बात की साफ जानकारी होनी चाहिए कि आप कौन सा व्यापार और कैसा व्यापार शुरू करना चाहते हो?  कभी कभी ऐसे में ज्यादातर लोग उस प्रकार के व्यापार को चुनते हैं जिस काम में वह माहिर होते हैं या तो अगर उन्होंने उस व्यापार के विषय में कुछ ट्रेनिंग किया हो तब। उस व्यापार को कभी भी ना चुनें जिसके विषय में आपको कोई जानकारी नहीं है।

सभी व्यापार लोगों से जुड़ा हुआ होता है इसलिए व्यापार शुरू करने से पहले यह जरूर तय करें कि क्या आपके उस व्यापार से लोगों को फायदा मिलेगा।इसलिए व्यापार की पूर्ण जानकारी, ट्रेनिंग, बाजार में उस व्यापार के प्रतिद्वंदी व्यापारी, उत्पाद की कीमत जैसे अन्य कई चीजें होती हैं जिन के विषय में सभी चीजों को समझना जरूरी होता है।

 

Start a Business in Potential Countries for Doing Business, Click Here

 

२)व्यापार के विषय में शोध करें:

हर किसी व्यापार  के शुरुआत में भारी मात्रा में निवेश लगता है ऐसे में उस व्यापार के विषय में सभी पैसों का तथ्यों और मापदंडों को सही से समझना बहुत जरूरी होता है।जैसे कि-

 

▪️अपने शहर में एक ऐसे उत्पाद या सेवा को ढूंढें जो

अभी तक आपके क्षेत्र में शुरू ना हुआ हो।या फिर कम हो।

▪️उसके बाद देखें कि उस उत्पाद को लेने या सेवा को प्राप्त करने वाले वहां कितने उपभोक्ता हैं? ▪️किस प्रकार के लोग आप के इस व्यापार से जुड़ेंगे या आपके उपभोगता बनेंगे। ▪️पता करें कि उस व्यापार के कितने प्रतियोगी आपके बाजार में उपलब्ध हैं? ▪️यह भी पता करें कि आपका व्यापार क्षेत्र कहां तक रहेगा?

 

३)व्यापार के लिए योजना बनाएं:

आपको सब कुछ सही लगा और व्यापार में भी अगर कम प्रतियोगी हैं तो उस व्यापार को शुरू करने से पहले एक सफलता के लिए योजना बनाएं।  उसमें पूर्ण रूप से प्लान करें कि आप अपना व्यापार कैसे शुरू करेंगे कितना निवेश करेंगे और कब तक अपने पैसे वापस कर सकेंगे?  कोई भी व्यापार शुरू करने से पहले बिजनेस प्लान या व्यापार योजना ना बनाना व्यापार के डूबने का सबसे बड़ा कारण बन सकता है।

आपको साथ ही अपने व्यापार को आगे ले जाने के तरीकों के बारे में भी पता होना चाहिए। जरूरी नहीं कि आप अकेले काम करें आप चाहें तो अपने व्यापार में कुछ लोगों को जोड़ सकते है  और अपने प्लान के साथ अपने व्यापार को बाजार में उतार सकते हैं। व्यापार के सही योजना बनाने के साथ-साथ योजनाओं के अनुसार व्यापार में काम होना भी बहुत ज़रुरी होता है।

 

Best Industry for Doing Business, Click Here

 

४)कानूनी रूप से वैद्य बनाएं:

आज व्यापार छोटा हो या बड़ा कानूनी रूप से वैध होना बहुत जरूरी होता है। आज आप भारत में अपने व्यापार को कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन उद्योग आधार की मदद से पंजीकृत कर सकते हैं।  उद्योग आधार के माध्यम से पंजीकृत करने पर आपको बैंक द्वारा लोन भी  मिल सकता है। उसके बाद आपको अपने व्यापार का जीएसटी (GST) पंजीकरण करवाना बहुत जरूरी होता है जिससे आप सरकार को टैक्स दे सकेंगे।

आजकल कई ऐसी कंपनियां है जो आपके व्यापार का पंजीकरण करने में मदद करते हैं साथ ही जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाते हैं। एक बार आपका व्यापार पंजीकृत होने के बाद आप बैंक जाकर अपना चालू बैंक खाता(current account) खुलवा सकते हैं, लोन ले सकते हैं और पेमेंट लेने के लिये स्वाईप कार्ड की सुविधा भी ले सकते हैं।

 

५)व्यापार का बजट और निवेश:

ज्यादातर  छोटा व्यापार शुरू करने वाले लोगों का बजट सीमित होता है और इसलिए पैसों का निवेश करने से पहले उस व्यापार के बारे में सभी जानकारियाँ रखना बहुत जरूरी होता है।साथी अगर आप Google Map पर अपने व्यापार ऑफिस को Locate करते हैं तो इससे आपके उपभोक्ताओं को आपके उत्पाद के ऊपर भरोसा बढ़ता है।

कभी कभी कुछ छोटे व्यापार में भी कुछ लोगों के साथ की जरूरत होती है ऐसे में सही लोगों का चुनाव करना बहुत आवश्यक होता है ।इसमे आप अपने कोइ साथी को ले सकते हो जो आपकी ही तरह कुछ नया करना चाहता हो ।

 

Business Ideas with Low, Medium & High Investment, Click Here

 

६)शुरुवात में बिक्री पर ध्यान केंद्रित:

व्यापार में एक ही चीज आपको सफल बना सकती है और वह है बिक्री और उससे होने वाला लाभ। व्यापार के शुरुआती दिन से ही अपने उत्पाद की बिक्री पर सबसे ज्यादा ध्यान दें क्योंकि बिक्री जितना ज्यादा होगा कंपनी का मुनाफा भी उतना ही ज्यादा होगा।

हमेशा अपने व्यापार में अपने प्रोडक्ट की बिक्री को सबसे पहली प्राथमिकता दें और कुछ ऐसे लोग और माध्यम  को अपने व्यापार से जोड़ें  जिनकी मदद से आप अपने उत्पाद के विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी को अपने मार्केटप्लेस में बढ़ावा दे सकें।  क्योंकि जब तक लोग आपके उत्पाद के बारे में नहीं जानेंगे तब तक वह ना तो उसकी ओर देखेंगे और ना ही उसे एक बार इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे।

 

Start a Business in Africa, Click Here

 

आज के इस आधुनिक युग में अपने उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने के तिन मुख्य तरीके हैं-

  1. अगर आप चाहे तो कुछ मार्केटिंग एजेंट रख सकते हैं जो अलग अलग खुदरा व्यापारियों तक आपके उत्पाद के विषय में जानकारी पहुंचाएंगे
  2. ओनलाईन मार्केटिंग
  3. सोशियल मीडिआ

अगर आप चाहें तो समाचार पत्र के माध्यम से भी अपने उत्पाद का विज्ञापन दे सकते हैं परंतु आज के दुनिया में ज्यादातर लोग मोबाइल फोन या अपने कंप्यूटर के माध्यम से समाचार पढ़ते हैं इसलिए ऑनलाइन एडवरटाइजिंग एक आसान और अच्छा  विज्ञापन देने का माध्यम बन चुका है।

 

Looking for Most Demandable Business Ideas for Startups, Click Here

 

७)व्यापार पर अपना पूर्ण ध्यान रखें:

एक बार आपका व्यापार शुरू होने के बाद उसे और बेहतर बनाने की हर दिन कोशिश करें।हर कोई व्यापार दूर से देखने पर बहुत ही आसान सा लगता है परंतु उसे शुरू करने के बाद हर किसी के व्यापार में कई प्रकार की कठिनाइयाँ उत्पन्न होती है। हमेशा उन कठिनाइयों को दूर करने की कोशिश करें। कभी भी ना घबराए।

हो सकता है शुरुआत में आपको छोटा-मोटा घाटा सहना पड़ेगा परंतु कभी भी व्यापार को बंद है ना करें क्योंकि गलतियों से ही हम सीखते हैं। जो भी गलती व्यापार में आपसे हो उन चीजों को लिखकर रखें और दोबारा अपने व्यापार में उन ग़लतियों को ना दोहराएं। यही एक अच्छे व्यापारी की सबसे बड़ी पहचान होती है।

 

Start a Business in Middle East, Click Here

 

८)अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की सोच रखें :

एक बार आपका व्यापार अगर ठीक से चलने लग जाये तो हमेशा अपने व्यापार को और ऊपर या आगे ले जाने की कोशिश में लग जाएँ। व्यापार में भी कुछ समय-समय के बाद विकास होना बहुत आवश्यक होता है।

अपने व्यापार के विषय में और भी नयी चीजें सीखें और उन चीजों को अपने व्यापार में लागु करके उसे और आगे ले जाएँ। हर समय कुछ ना कुछ नया और बेहतर सिखने की चाह ही हमें आगे ले जाने की ताकत रखता है।

 

👉🏻आशा है कि इस जानकारी आपके नऐ उद्योग को शुरु करने मे काफी मददगार रहेगी।

Exit mobile version